रामलीला मैदान में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा, सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा दिल्ली के सीएम का संदेश

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

INDIA Bloc Maharally: आज देश की राजधानी दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का आयोजन किया गया. इस रैली में 27 दलों के नेता मैदान में एक साथ दिखे और मंच साझा किया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को आयोजित विपक्षी दलों की इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है.

इस रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक उनको जेल में नहीं रख पाएंगे.

सुनीता केजरीवाल ने इस रैली में अपने पति और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजा गया संदेश पढ़ा. सुनीता केजरीवाल ने संदेश पढ़ते हुए कहा, “यदि आप सब INDIA गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे, केवल नाम में INDIA गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में INDIA है. मैं (अरविंद केजरीवाल) INDIA गठबंधन की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं. पहला-पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतज़ाम करेंगे. दूसरा- पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे, तीसरी- हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे, चौथा- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे, पांचवां- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे, छठी- दिल्ली वासियों को उनका हक दिलाएंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे. यह ऐलान करने से पहले मैंने INDIA गठबंधन के साथियों से उनकी अनुमति नहीं ली लेकिन उम्मीद है कि किसी को इस पर आपत्ति नहीं होगी. यह गारंटी हम अगले पांच वर्ष में पूरी करेंगे.

 

कल्पना सोरेन ने भरी हुंकार

इस INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ में झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज यहां उमड़ा जल सैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए जिस तरीके तानाशाह ताकतों ने अपने कदम बढ़ाएं हैं उसका अंत करने के लिए यह सभा आज आयोजित हुई है. आज भारत में बाबा साहेब के संविधान से प्राप्त जिनती गारंटियां से उसे NDA सरकार द्वारा खत्म किया जा रहा है. इन्होंने हमारे संवैधानिक मूल्यों को तहस-नहस किया है. आपको(जनता) अपने वोट का चुनाव सही रूप से करना होगा.

ये नेता हुए रैली में शामिल

इस इंडिया गठबंधन की महारैली में एम खड़गे (कांग्रेस), राहुल गांधी (कांग्रेस), सोनिया गांधी (कांग्रेस), कल्पना सोरेन (झामुमो), सीताराम येचुरी (सीपीएम), डी राजा (सीपीआई), दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआई-एमएल), शरद पवार (एनसीपी), उद्धव ठाकरे (यूबीटी), आदित्य ठाकरे (यूबीटी), अखिलेश यादव (सपा), तेजस्वी यादव (राजद), डेरेक ओ ब्रायन (टीएमसी), टी शिवा (डीएमके), फारूक अब्दुल्ला (नेकां), चंपई सोरेन (झामुमो), जी देवराजन (फॉरवर्ड ब्लॉक) शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: ‘देश की अखंडता को कमजोर करना है कांग्रेस का काम…’ PM मोदी बोले- कच्चाथीवू द्वीप पर आई रिपोर्ट चौंकाने वाली

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This