दिल्लीः दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है. यहां पहली बार तेंदुआ घुसने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुराड़ी के जगतपुर गांव में तेंदुआ घुस गया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, तेंदुए ने कई लोगों पर हमला भी किया, जिससे वे घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और घटना से वन विभाग को अवगत कराया. दिल्ली में पहली बार तेंदुए ने लोगों पर हमला किया है.
पुलिस ने वन अधिकारियों को दी सूचना
जानकारी के अनुसार, आज (सोमवार) की सुबह 6:14 बजे वजीराबाद में आदर्श नगर गली नंबर 3 के पास जगतपुर गांव में तेंदुआ एक घर में घुस गया है. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस दी. कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वन अधिकारियों को सूचना दिया. बताया जा रहा है कि तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला किया.
तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल
पुलिस के अनुसार, महेंदर, आकाश और रामपाल पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. ये सभी जगतपुर गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल, मौके पर वन विभाग की टीम के सात लोग और स्थानीय पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.