Tech News: स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिसेट के साथ जल्द लॉन्च होगा Redmi Turbo 3, जानें क्या होगा खासियत ?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Tech News: Xiaomi का अपकमिंग फोन Redmi Turbo 3 अप्रैल इसी महिने लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसको लेकर जानकारी दी है. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल आर्किटेक्चर पर काम करने वाला Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा. इस फोन को पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Redmi Note 12 Turbo के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है.

जल्द लॉन्च होगा फोन

Xiaomi ने इस फोन की एक तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई है, जहां से इसके डिजाइन की झलक मिलती है. तस्वीर में स्लीक बैजल्स के साथ डिस्प्ले दिखाई देता है. रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर Wang Teng Thomas ने कहा, ये फोन सीरीज में मास्टरपीस होगा.

संभावित स्पेसिफिकेशन

  • इस फोन में 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगी. जो 144hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
  • इसमें फोन में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है. इसे 80 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा.
  • Redmi Turbo 3 शाओमी के नए हाइपर ओएस आधारित एंड्रॉइड 14 पर रन होगा. सबसे पहले यह फोन चाइना में लॉन्च किया जाएगा. खबर है कि घरेलू मार्केट में फोन को लॉन्च करने के बाद इसे भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्‍च किया जाएगा.

कितनी होगी कीमत?

Redmi Turbo 3 की कीमतों को लेकर फिलहाल अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, कहा गया है कि इसे टेक कंपनी के द्वारा मिड सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़े: Kele Ke Pakode: शाम की चाय के साथ बनाएं स्वाद से भरपूर कच्चे केले के पकोड़े, नोट करें ये आसान रेसिपी
Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This