Mukhtar Ansari Case: बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी, फोन पर कहा…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mukhtar Ansari News: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. माफिया मुख्तार की मौत के कुछ ही घंटे बाद मंडल कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को उनके सीयूजी नंबर पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने बेसिक फोन का इस्तेमाल किया है. करीब 14 सेकेंड की कॉल में धमकाने वाले ने स्पष्ट कहा है कि अब तुझे ठोकना है… बच सके तो बच. फिलहाल, अधीक्षक की तहरीर पर धमकाने वाले नंबर पर एफआईआर दर्ज की गई है.

मालूम हो कि बीते 28 मार्च की रात 10.30 बजे माफिया मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके कुछ घंटों बाद यानि रात 1:37 बजे वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के सीयूजी नंबर 9454418281 पर 0135-261349 किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया.

फोन करने वाले ने 14 सेंकेड की वाइस में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मामले से पुलिस प्रशासन के आला-अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद रविवार की शाम शहर कोतवाली में अधीक्षक की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया.

इस संबंध में बांदा अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि धमकी दिए जाने वाले नंबर की जांच कराई जा रही है. अभी तक नंबर ट्रेस नहीं हो सका है. इसके पीछे कौन हो सकता है, यह जांच का विषय है. इस विषय में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक बांदा वीरेश राज शर्मा ने कहा कि धमकी तो मुख्तार की मौत के कुछ घंटों बाद ही मिली है, लेकिन बिना जांच-पड़ताल पूरी हुए कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. जल्द ही धमकाने वाले का पता भी चल जाएगा.

Latest News

Vivo S20 सीरीज की लॉन्‍च डेट से उठा पर्दा! जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

Tech News: वीवो ने अपने अपकमिंग फोन Vivo S20 और S20 Pro के लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया...

More Articles Like This