Weather Alert: अप्रैल महीने की शुरुआत से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शरू कर दिया है. उत्तर पश्चिमी भारत में लू का प्रकोप जारी है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने पांच राज्यों में लू की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज मौसम साफ रहेगा. वहीं, दिन के वक्त तेज गर्म हवाएं चलेंगी. इसके अलावा अगर बात करें पूर्वोत्तर के राज्यों की तो यहां तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…
तेजी से गिर रहा पारा…
मौस विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली में बीते दिन यानी 31 मार्च 35.2 डिग्री तापमान के साथ सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए दक्षिण भारत के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में पारा तेजी के साथ बढ़ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि 10 अप्रैल के बाद से कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी.
इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी!
मौसम विभाग ने रायलसीमा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना समेत कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी है. वहीं, 4 अप्रैल तक आंध्र प्रदेश में लू चलने की भविष्यवाणी की है
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो राजधानी लखनऊ में भी आज दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलने की संभावना है. मौमस विभाग की माने तो यहां अगले कुछ दिनों में तेज गर्मी पड़ने वाली है. इस साल प्रदेश में तेज धूप के साथ लू भी चलेगी. वहीं, जून-जुलाई में भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा. प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों की तो यहां कई राज्यों के लिए भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में बिजली गरजने, भारी बारिश होने और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, बीते सोमवार को असम, मिजोरम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश हुई.