Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 112 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,911 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) 16 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,445 के लेवल पर कारोबार करते दिखा.
लार्ज कैप इंडेक्सों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखा जा रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 209 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,093 अंक और निफ्टी स्मॉल कैप 86 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,849 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के शयेरों में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, नेस्ले, एनटीपीसी, एलएंडटी, पावर ग्रिड, रिलायंस, एचयूएल, भारती एयरटेल, आईटीसी और एसबीआई के शेयर टॉप गेनर्स हैं. वहीं, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टीसीएस, जेएसडब्लू स्टील और इन्फोसिस नुकसान में कारोबार करते दिखे हैं.
विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई मार्केट से मिलाजुला का संकेत देखने को मिला है. टोक्यो और शंघाई के बाजार लाल निशान में ट्रेड करते दिख रहे हैं. वहीं, शंघाई, हांगकांग, ताइपे और सियोल के बाजार भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. अमेरिका के बाजार सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में लाल निशान में बंद हुए थे. कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है और बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड आधा प्रतिशत की तेजी के साथ 87.83 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड आधा प्रतिशत की तेजी के साथ 84.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में बढ़ने वाली है गर्मी; पूर्वोत्तर में बारिश-तूफान का अलर्ट