Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की तरह आज के लिए भी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आज क्रूड 84.05 डॉलर प्रति बैरल जबकि ब्रेंट क्रूड 87.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर ट्रैड कर रहा है. इस बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 02 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. अगर आप गाड़ी लेकर घर से निकल रहे हैं, तो तेल भरवाने से पहले पेट्रोल-डीजल के नए रेट चेक कर लें. बता दें कि आज आंध्रा प्रदेश में पेट्रोल 0.50 पैसे, बिहार में 0.36 पैसे और छत्तीसगढ़ में 0.17 पैसे महंगा हुआ है. जबकि, असम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में ईंधन की कीमतें मामूली रूप से कम हुई हैं. आइए जानते हैं कि आज देश भर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत क्या है.
चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल 94.72, जबकि डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मुंबई में पेट्रोल 104.21, जबकि डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये, जबकि डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये, जबकि डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत
नोएडा में पेट्रोल 95.01 रुपये, जबकि डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 94.90 रुपये, जबकि डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपये, जबकि डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये, जबकि डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये, जबकि डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जयपुर में पेट्रोल 104.85 रुपये, जबकि डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये, जबकि डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये, जबकि डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े: Stock Market: मंगलवार को कैसे खुला शेयर बाजार? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल