भुवनेश्वरः मंगलवार की भोर में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा भद्रक ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नलांग साईं मंदिर के पास हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल ले गई.
जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन करने जा रहे थे स्कॉर्पियो सवार
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के 6 लोग पुरी जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन करने स्कॉर्पियो से आ रहे थे. इसी दौरान नलांग साई मंदिर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक से पीछे से टकरा गया. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही भद्रक ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक एवं घायलों को वाहन से निकालकर भद्रक जिला मुख्य अस्पताल ले गई. पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के ये यात्री पुरी जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन करने के लिए पुरी जा रहे थे.
मृत महिला का नाम पम्मा परिड़ा है. मृत चालक की पहचान नहीं हो सकी है. पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. घायलों को गम्भीर हालत को देखते हुए भद्रक अस्पताल के चिकित्सकों ने कटक रेफर कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.