Odisha Assembly Election BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी होना है. ऐसे मेें राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आज ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 112 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. आइए जानते हैं बीजेपी ने इस लिस्ट में किस उम्मीदवार को कहां से मौका दिया है.
112 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
बता दें कि बीजेपी ने आज 112 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की हैं. इस लिस्ट में गोवर्धन भुए, सनत कुमार के अलावा बारगढ़ से अश्विनी कुमार सारंगी को मौका दिया है. वहीं, अत्ताबिरा (SC) निहार रंजन महानंदा, भटली से इरासिस आचार्य, ब्रजराजनगर से सुरेश पुजारी और झारसुगुडा से टंकधर त्रिपाठी को मैदान में उतारा गया है.
यहां देखिए बीजेपी के 112 उम्मीदवारों की लिस्ट…
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। (1/2) pic.twitter.com/NCVCqW9kom
— BJP (@BJP4India) April 2, 2024
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। (2/2) pic.twitter.com/EUC89m8Gaw
— BJP (@BJP4India) April 2, 2024
बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. ओडिशा में साल 2000 से बीजेडी पार्टी का दबदबा कायम है. ओडिशा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के साथ 4 जून को ही जारी किया जाएगा.