UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड में वाहन चालक के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UKSSSC Recruitment 2024: ऐसे उम्मीदवार जो डिग्री धारक नहीं हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है. उत्तरखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने वाहन चालक (ड्राइवर) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है.

UKSSSC Recruitment 2024: क्या है योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्था से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. साथ ही हल्के वाहन को चलाने का वैध लाइसेंस भी होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

UKSSSC Recruitment 2024: कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों को इस भर्ती में चयन के लिए परीक्षा में भाग लेना होगा. लिखित परीक्षा होगी जिसमें वाहन चालन एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें.

UKSSSC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर वाहन चालक के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन एवं पर्सनल डिटेल भरनी होगी.
  • स्टेप 2 में आपको एजुकेशन एवं अन्य डिटेल भरनी होगी.
  • स्टेप 3 में उम्मीदवारों को फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना होगा.
  • स्टेप 4 में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना है.
  • स्टेप 5 में आवेदन पत्र प्रिंट करना है.

ये भी पढ़े: BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी में टेक्नीशियन ग्रेड 3 सहित कई पदों पर निकली भर्ती, इस तरीके से भर सकते हैं…

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This