BJP Lok Sabha Election Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग में अब तीन सप्ताह का वक्त बचा है. इससे पहले जल्दी जल्दी सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र का ऐलान कर रहे हैं. इस कड़ी में बीजेपी ने भी अपने घोषणा पत्र को तैयार कर लिया है. आने वाले कुछ ही दिनों में इसका ऐलान हो जाएगा. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार का बीजेपी का घोषणा पत्र ज्ञान (GYAN) पर आधारित रहने वाला है. अब आप सोच रह होंगे कि ज्ञान क्या है, तो आइए आपको इसके बारे में आपको बताते हैं.
क्या है बीजेपी का GYAN?
माना जा रहा है कि इस साल बीजेपी अपने घोषणा पत्र को GYAN पर फोकस कर के बना रही है. ज्ञान के 4 शब्दों का मतलब G से गरीब, Y से युवा, A से अन्नदाता और N से नारीशक्ति है. आगामी 5 सालों तक सत्ता में आने के बाद बीजेपी गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर विशेष फोकस करने की बात कह रही है.
आपको बता दें कि भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन पिछले दिनों किया था. इसमें विकसित भारत का एजेंडा और उसके रूपरेखा तैयार करने की बात कही गयी थी.
घोषणापत्र समिति कौन कौन?
भारतीय जनता पार्टी की चुनाव घोषणापत्र समिति में केंद्र सरकार के 8 मंत्री और चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. इस समिति की पहली बैठक 1 अप्रैल को आहूत की गई थी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि बीजेपी को अपनी मिस्ड कॉल सेवा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक सुझाव मिले हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐप (नमो) पर लगभग 1.70 लाख सुझाव प्राप्त हुए थे.
मिशन 2047 में लगी बीजेपी
1 अप्रैल दिन सोमवार को पीयूष गोयल ने कहा था कि बैठक में 2047 तक विकसित भारत के खाके पर चर्चा की गई. हमारे घोषणापत्र में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी प्रधानमंत्री में उनके भरोसे और उनसे उनकी अपेक्षाओं को दर्शाती है. उन्होंने कहा था कि लोगों से प्राप्त सभी सुझावों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा जाएगा और फिर समिति की अगली बैठक उनपर विचार विमर्श करके छांटा जाएगा. पीएम मोदी द्वारा गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को लगातार रेखांकित किए जाने के साथ सत्तारूढ़ पार्टी उनसे जुड़े मुद्दों को प्रमुखता दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बसपा ने 12 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, देखे लिस्ट