Stock Market: नए वित्त वर्ष के पहले वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी आज दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में हरियाली लौट आई है. गुरुवार को प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फिर रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड करते दिखे हैं. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 577.00 अंक उछलकर 74,413.82 के लेवल के रिकॉर्ड हाई पर खुला. हालांकि,अब बिकवाली आने से थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) भी 144.70 अंकों की तेजी के साथ 22,579.35 के लेवल पर पहुंच गया है. निफ्टी आज 22,619.00 का हाई रिकॉर्ड बनाया है.वहीं, सेंसेक्स ने 74,501.73 अंक का हाई रिकॉर्ड बनाया है. आज के कारोबार में बैंकिंग और आईटी शेयरों में अच्छी बढ़त देखी जा रही है. आज चलने वाले शेयरों पर नजर डालें तो एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस, , BAJAJFINSV आदि तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
1 अप्रैल को भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था शेयर बाजार
इससे पहले सेंसेक्स एक अप्रैल को 74,254.62 अंक के हाई लेवल पर पहुंच गया था. इसके बाद यह 74,014 के लेवल पर बंद हुआ था. इसी दिन एनएसई निफ्टी भी 22,462 के अपने हाई लेवल पर पहुंच गया था. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 22,529.95 के लेवल के उच्चस्तर को छू लिया था.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के 28 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार करते दिखे. वहीं इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशा में दिखें. गुरुवार को 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी पर 46 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे हैं.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट?