PM Modi Rally in Bihar: लोकसभा चुनाव को लेकर आज पीएम मोदी बिहार के दौरे पर रहे. आज पीएम मोदी ने बिहार के जमुई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. बिहार के जमुई में बोलते हुए पीएम ने कहा कि बिहार के नौजवान, बुजुर्ज, महिला, किसान लिख कर रख लें कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने जन कल्याण को भी हमेशा से प्राथमिकता दी है. मोदी की गारंटी है कि विकास का काम चलता रहेगा. इस सभा में पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को याद किया.
बिहार में पीएम की हुंकार
जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि देश में 10 साल में जो काम हुआ है वो तो सिर्फ ट्रेलर है, आगे और कई काम करने हैं. बिहार के जमुई में आयोजित रैली में पीएम ने कहा कि बिहार के नौजवान, बुजुर्ज, महिला, किसान लिख कर रख लें कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है. केंद्र सरकार ने जन कल्याण को भी हमेशा से प्राथमिकता दी है. मोदी की गारंटी है कि विकास का काम चलता रहेगा.
भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं
पीएम मोदी ने जमुई से विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पहले लोगों का पैसा खाते में आने से पहले ही कोई लूट लेता था. जिन्होंने लूटा है उनको लौटाना पड़ेगा. आज देश के सारे भ्रष्टाचारी मिलकर मोदी आया कहते हैं. वो लोग कान खोलकर सुन लें कि देश की जनता का ये गुस्सा निकल कर आया है. वहीं, जनसभा में पहुंची भीड़ को देखकर पीएम ने कहा कि ये चुनावी सभा है या विजयी सभा है समझ नहीं आ रहा है. पीएम ने कहा कि जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है. जमुई, नवादा, मुंगेर, बांका के साथ ही बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए के खाते में आयेंगी.
रामविलास पासवान को पीएम ने किया याद
जमुई में पीएम मोदी रामविलास पासवान को याद किया. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. मैं जब भी बिहार में आया हूं आपने मुझे भरपूर प्यार और अपनापन दिया है. बिहार के दिवंगत नेता रामविलास पासवान को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये पहला मौका है जब बिहार का बेटा, दलित वंचितों का बेटा, मेरे परम मित्र रामविलास जी नहीं हैं लेकिन मुझे संतोष है कि चिराग पासवान उनके इस काम और विचार को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं. रामविलास पासवान के संकल्पों को शक्ति देगा. बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है.
यह भी पढ़ें: राहुल के गढ़ में स्मृति ईरानी ने किया रोड शो, कांग्रेस पर बोला हमला; जानिए क्या कहा?