UP News: डॉ. राजेश्वर सिंह ने लखनऊ जनपद के सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित, बताया समाज का रियल लाइफ हीरो

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
UP News: वृन्दावन योजना स्थित एसकेडी अकेडमी में गुरूवार को सर्वजन हिताय संरक्षण समिति द्वारा लखनऊ के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अधिवर्षता आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को श्रीमद्भागवत गीता और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ. सिंह ने सेवानिवृत्ति को जीवन चरण का एक बिंदु बताया, उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत शिक्षकों का सामाजिक उत्तरदायित्व और अधिक बढ़ जाता है, शिक्षकों द्वारा समाज को दिशा देने का कार्य जीवन पर्यन्त चलता रहता है. इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक ने देश की प्रगति में शिक्षकों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षकों के समर्पण और सेवाभाव के परिणाम स्वरुप आजादी के बाद प्राइमरी स्कूलों की संख्या 1.5 लाख से 15 लाख तक पहुच गयी है, पिछले 77 वर्षों में देश की साक्षरता दर 18% से 78% तक पहुंची, देश के करीब 4 करोड़ 40 लाख युवा उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

Dr. Rajeshwar Singh

आज नासा का हर दूसरा वैज्ञानिक भारतीय है, विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों और चिकित्सकों में लखनऊ के 25 से अधिक वैज्ञानिक होने का गौरव हमारे शिक्षकों द्वारा अपने शिक्षार्थियों के सपनों के लिए अपनी नींद के बलिदान देने का परिणाम है. सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के साथ ‘आधुनिक तकनीकी शिक्षा और शिक्षक की बदलती भूमिका’ विषय पर आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आगामी 3-5 वर्ष में डिजिटल आवश्यकताओं के अनुरूप करीब 85 लाख नौकरियों का स्वरुप बदल जाएगा. आज साक्षरता के मायने बदल चुके हैं, डिजिटल शिक्षा ही युवाओं का भविष्य है.

उन्होंने आगे जोड़ा कि सरोजनीनगर के छात्र-छात्राओं को आधुनिक, डिजिटल और रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अब तक क्षेत्र के 10 कॉलेजों में स्मार्ट क्लासेज और 25 कॉलेजों में डिजिटल लैब स्थापित की गयी हैं. कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने एसकेडी एकेडमी के संस्थापक एसकेडी सिंह का आभार ब्यक्त करते हुए उन्हें लखनऊ में शिक्षा जगत का प्रमुख स्तम्भ बताया.

सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि एसकेडी सिंह की बदौलत लखनऊ ही नहीं बल्कि यूपी और पूरे देश के हजारों छात्र-छत्राओं का आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनाने का सपना पूरा हो सका है. कार्यक्रम में एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह, प्रिंसिपल डायट अजय कुमार सिंह, एच एन पांडेय शिक्षक शैलेन्द्र दुबे, विनय कुमार, विनीत, रीना त्रिपाठी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे.
Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This