Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: सगे-संबंधियों को दें हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं, भेजें ये खास मैसेज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इस खास दिन चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और उगादी पर्व भी मनाया जाता है. इस बार 9 अप्रैल 2024 से हिंदूओं का नया साल शुरू हो रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. नए साल के आगमन पर आप अपने प्रियजनों को कुछ खास संदेश भेजकर उन्हें नववर्ष की बधाई दे सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं…

नव वर्ष की पहली सुबह
आपकी जिंदगी में नई खुशियां लेकर आए
आपके सारे सपने पूरे हो आप हमेशा खुश रहे
आप जो चाहे वह आपको मिले
इसी आशा के साथ आपको हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूं ही हिन्दू नववर्ष नहीं मनाते हैं

दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल

फिर कुछ नये ख्वाब, सजाने हैं,
फिर कुछ नये किरदार, निभाने हैं,
फिर कुछ नये अंधेरे भी, डालेंगे अपना डेरा,
फिर कुछ नये चिराग, जलाने हैं. हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो!

नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आए आपके जीवन में,
लेकर खुशियां विशेष

ये भी पढ़ें- Navratri Bhog: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लगाएं इन चीजों का भोग, कभी नहीं आएगी दुख परेशानी

नववर्ष के प्रथम दिन और चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर
माता रानी आप सभी की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें
2081 नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं

ऋतुओं से बदलता हिंदूओं का साल,
नये वर्ष में छा जाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता है प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नववर्ष

आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप मांगो एक तारा, और भगवान दे आपको
आसमान सारा
हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं.

नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नववर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नववर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार

दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल
हैप्पी नव संवत्सर 2081

Latest News

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए सेंगे हसनान सेरिंग ने की भारत की सराहना, जानें क्या कहा…

PoJK: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए गिलगित-बाल्टिस्तान के प्रमुख राजनीतिक कार्यकर्ता सेंगे हसनान सेरिंग ने भारत की...

More Articles Like This