Eid Mehndi Design: इस बार ईद पर हाथों में रचाएं खूबसूरत मेंहदी, यहां देखें स्टाइलिश और ट्रेंडी डिजाइन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Eid-Ul-Fitr Mehndi Design 2024: इस्‍लाम समुदाय का सबसे महत्‍वपूर्ण त्‍योहार है ईद-उल-फितर. इस दिन को रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक माना जाता है. इसे मीठी ईद भी कहते हैं. ईद जैसे मौके पर अधिकतर महिलाएं हाथों में मेहंदी लगवाना काफी पसंद करती हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप ईद के मौके पर रचवा सकती हैं. ये मेंहदी डिजाइन्‍स ट्रेंडी और काफी स्‍टाइलिश है. ये डिजाइन आपके हाथों पर बहुत खूबसूरत लगेंगे.

अरेबिक डिजाइन

ज्‍यादातर महिलाओं को मेहंदी के अरेबिक डिजाइन काफी पसंद होता है. इसमें मेहनत भी बहुत कम लगती है. इसे बहुत ही आसान तरीके से लगाया जा सकता है.

मून मेहंदी डिजाइन

ईद पर स्पेशल चांद-सितारों वाली मेहंदी की तो बात ही अलग है. आप अपने हाथों पर सुंदर चांद की डिजाइन वाली मेंहदी लगवा सकती है. आप मून मेहंदी डिजाइन को कई तरीकों से लगावा सकती हैं.

मोटिफ्स मेहंदी की डिजाइन

ईद के मौके आप अपने हाथों पर मेहंदी का मोटिफ्स डिजाइन रचवा सकती है. मेंहदी का ये डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है. इस मेहंदी से आपके हाथ भरे-भरे दिखाते है. अ‍क्‍सर महिलाएं इस फूलों वाली मेहंदी की डिजाइन को पसंद करती हैं.

खफीफ मेहंदी डिजाइन

अगर आप मेहंदी रचाने वाली हैं तो खफीफ डिजाइन भी बनावा सकती हैं. ये डिजाइन को काफी बारीकी से लगाने की जरूरत होती है. आपको बारीक मेहंदी लगवाना पसंद है तो आप ये डिजाइन जरूर लगवाएं. ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लगेगा.

ज्‍वेलरी मेहंदी डिजाइन

यदि आप ईद के मौके पर कुछ अलग तरह की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इसके लिए ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन बढिया ऑप्‍शन है. इन दिनों जूलरी डिजाइन वाली मेहंदी काफी चलन में है. खास बात यह है कि इसे लगाना काफी सिंपल है.

ये भी पढ़ें :- वजन को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ओट्स इडली, नोट करें ये सिंपल रेसिपी

 

Latest News

Haryana Election 2024: पुलिस ने तीन वाहनों से बरामद किए करोड़ों रुपये

Haryana Election 2024: फरिदायाबद पुलिस चुनाव आचार संहिता के तहत चेकिंग अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत...

More Articles Like This