UP News: जानिए कैसी है सपा प्रत्याशी काजल निषाद की तबीयत, पति ने दी अपडेट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kajal Nishad Health Update: यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उनको गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला कि उनको दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उनको रविवार देर शाम चिकित्सकों ने लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया था. अब उनकी तबीयत को लेकर अपडेट सामने आई है. काजल के पति संजय निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि काजल को मेदांता में आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

रविवार को काजल निषाद की तबीयत हुई थी खराब

दरअसल, रविवार को एक चुनाव सभा में अचानक काजल निषाद की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार रात काजल के पति संजय निषाद ने बताया कि उनको उच्च रक्तचाप और हृदय से संबंधित कुछ समस्याएं आ रही थीं. हम उन्हें लखनऊ ले जा रहे हैं.

रवि किशन की जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना

काजल निषाद तबीयत को लेकर मौजूदा भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला ने भी प्रतिक्रिया दी है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी काजल निषाद जी को हार्ट अटैक आने की सूचना मिली है, महादेव से आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.”

उल्लेखनीय है कि काजल निषाद गोरखपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी है. आगामी चुनाव को देखते हुए काजल निषाद चुनाव प्रचार में लगी हैं. इस बीच चुनावी प्रचार के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. तेज धूप और गर्मी की वजह से उन्हें चक्कर आ गया, इस कारण से वो बेहोश हो गई थीं.

शुरुआती जांच के दौरान चिकित्सकों ने हाई बीपी और डिहाईड्रेशन का अंदेशा जताया था. हालांकि बाद में उन्हें हार्ट अटैक आने की बात कही गई. इसके बाद चिक्तिसकों ने काजल निषाद को लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने जन्मदिन पर दिया फैंस को खास तोहफा, रिलीज हुआ ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार टीजर

Latest News

सबसे बड़े श्रमिक संघ ‘टीमस्टर्स’ ने उठाया बागी कदम, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव आया दिलचस्प मोड़

Ameriaca Presidential Election: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर खबर है. यहां पर होने वाले राष्ट्रपति चुनाव...

More Articles Like This