Chaitra Navratri 2024 Diet: नवरात्रि व्रत में करें इन चीजों का फलाहार, दिनभर नहीं लगेगी भूख-प्यास

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chaitra Navratri 2024 Diet: कल यानी 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिनों का विशेष महत्व है. श्रद्धालु इस दौरान पूरे विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा करने के साथ ही व्रत भी रखते हैं. व्रत वाले दिन केवल फलाहार करते हैं. इसके कारण कई बार हमारे शरीर को उचित पोषण नहीं मिलता.

नवरात्रि का व्रत कठिन होता है. ऐसे में नौ दिनों तक व्रत रखने वाले कुछ लोगों को कमजोरी महसूस होने लगती है. यदि आप भी नौ दिनों का व्रत रखते हैं और चाहते हैं कि इस दौरान कमजोरी ना महसूस हो तो आज हम आपको फलाहार में ऐसे चीजों के सेवन के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपके शरीर को भरपूर एनर्जी मिलेगी और कमजोरी नहीं महसूस होगी.

फलाहार में करें इन चीजों का सेवन

केला

यदि आपको व्रत के दौरान कमजोरी महसूस होती है, तो अपनी डाइट में केला शामिल कर लें. इसे एनर्जी का पावरहाउस भी माना जाता है. इसमें विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, मिनरल्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. यदि आप एक से 2 केला पूरे दिन में खाते हैं, तो आप उर्जावान रहेंगे. इसके अलावा ये आपका बीपी और कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रखता है.

संतरा

संतरे को विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. इसमें 63 प्रतिशत न्यूट्रीशन्स, 86 प्रतिशत कैलोरी पाए जाते हैं. व्रत में खुद को हाइड्रेट करने के लिए संतरे का जूस असरदार साबित हो सकता है. ये हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मददगार होता है.

सेब

यदि आप प्रतिदिन एक सेव खाते हैं, तो ये आपको बीमारियों से सुरक्षित रखता है. इसके सेवन से शरीर को भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और फाइबर मिलता है. इससे आप व्रत के दौरान दिनभर कमजोरी फील नहीं करेंगे. इसलिए उपवास के दौरान सेब का सेवन जरूर करें.

ब्लूबेरी

ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं. ये आपके तनाव को कम करने में मदद करता है. अगर आप चैत्र नवरात्रि के इन 9 दिन में उपवास रखते हैं, तो अपनी डाइट में ब्लूबेरी को शामिल करें. इससे आपके शारीर को कमजोरी महसूस नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

Shree Pitambara Peeth: राजसत्ता की देवी हैं मां पीतांबरा, दर्शन करने मात्र से हासिल होती है सत्ता; जानिए रहस्य

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. इसकी पुष्टी The Printlines नहीं करता है.)

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल ke दाम जारी, यहाँ चेक करें लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की...

More Articles Like This