Navaratri Vastu Tips: 09 अप्रैल यानी मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. साल में कुल 4 नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि और चैत्र माह की नवरात्रि का अपने आप में विशेष महत्व है. चैत्र नवरात्रि के दौरान मां के दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. शास्त्रों में इस बात का वर्णन है कि मां दुर्गा उसी घर में वास करती हैं, जहां पर साफ सफाई होती है. ऐसे में घर में नवरात्रि के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान दें.
कहा जाता है कि जिस भी घर में नवरात्रि के समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है वहां सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है. अगर घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, उस घर की तरक्की काफी तेजी से होती है. घर में अगर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है तो घर के सदस्य बीमार रहते हैं, घर में सदस्यों के बीच मन मुटाव रहता है. नवरात्रि के समय में आपको अपने घर में कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए. आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.
घर की करें सफाई
नवरात्रि के दौरान आपको घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे घर में शांति और सकारात्मक उर्जा का वास होता है. घर में रखने वाली वस्तुओं के लिए एक नियमित स्थान हो जहां पर उनको रखा जाए. घर की सभी चीजें जब ऑर्गनाइज्ड रहेंगी तो घर दिखने में भी अच्छा लगेगा और एक पॉजीटिव एनर्जी भी आएगी.
परिवार के सदस्यों से करें बात
आज के समय में लोग अपने आप में काफी व्यस्त हैं. सोशल मीडिया के दौर में देखा जा रहा है कि घर में लोग एक दूसरे से काफी दूरी बनाए हुए हैं. हालात ये है कि घर में मौजूद होने के बाद भी एक दूसरे से लोग बात नहीं कर रहे हैं. अगर आपस में लोग एक दूसरे से बात नहीं करेंगे, तो आपसी मनमुटाव बढ़ेगा. इस स्थिति में घर की शांति व्यवस्था खराब हो सकती है.
घर में ना करें हल्ला
नवरात्रि के समय में इस बात का खास ध्यान रखें कि घर के किसी भी कोने में शोर नहीं मचाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि घर में शांत वातावरण होने से काफी सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है. ऐसे में घर में मेडिटेशन, योग, वर्कआउट काफी अच्छे से किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी से मिले BJP MLA राजेश्वर सिंह, प्रदेश में देश के पहले एआई कमीशन की स्थापना हेतु किया आग्रह
(लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. इसकी पुष्टी द प्रिंटलाइंस नहीं करता है.)