अप्रैल में घूमने का है प्लान? एमपी के सबसे ऊंचे हिल स्टेशन पंचमढ़ी का करें रुख

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Panchmarhi Tourist Place: भारत अपने अंदर प्राकृतिक और ऐतिहासिक सौंदर्य समेटे हुए है. देश में कई ऐसे टूरिस्‍ट स्‍पॉट हैं, जहां सालभर देश-विदेश के सैलानियां का जमावड़ा लगा रहता है. अप्रैल का महीना चल रहा है और आप इस महीने में कहीं घुमने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो पंचमढ़ी का रूख कर सकते हैं. दो से तीन दिन की छुट्टी में घूमने के लिए यह जगह बेस्‍ट है.

पंचमढ़ी जिसे की सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है, मध्‍य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले का हिल स्‍टेशन है. यहां की हरियाली और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ आपके मन मोह लेंगे. बता दें कि ये ब्रिटिश राज के जमाने से एक छावनी रही है. यहां घूमने के लिए कई सारे खूबसूरत पर्यटन स्‍थल हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

पंचमढ़ी को कहा जाता है सतपुड़ा की रानी

मध्‍य प्रदेश में स्थित पंचमढ़ी हिल स्‍टेशन कश्‍मीर की तरह खूबसूरत नजर आता है. इसे एमपी की मिनी कश्‍मीर के नाम से भी जाना जाता है. यह मध्‍य प्रदेश का सबसे ऊंचा हिल स्‍टेशन हैं. सतपुड़ा के पहाडि़यों के बीच बसने के कारण इसे सतपुड़ा की रानी कहा जाता है. 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये स्‍पॉट अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण लोगों का मनमोह लेती है. ये जगह पंचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व में आता है जहां आप सुंदर और अलग-अलग प्रकार के पक्षी, कई सारे जीव और फिर कई अन्‍य जगहों का आनंद ले सकते हैं.

पंचमढ़ी में घूमने वाली जगह

1. सतपुड़ा नेशनल पार्क

सतपुड़ा नेशनल पार्क होशंगाबाद में स्थित है. यह अपनी उत्कृष्ट वनस्पतियों  रेनी पानी की लताओं और जानवरों अर्थात् बाघ, काला हिरण, स्लॉथ भालू, तेंदुआ, ढोल और विशाल गिलहरियों के लिए मशहूर है.

2. गणेश्वर

गणेश्वर पंचमढ़ी क्षेत्र के एक खास पर्यटक आकर्षण और मशहूर पिकनिक क्षेत्रों में से एक है. यहां लगभग चार हजार साल पहले पनपी सभ्यताओं के अवशेष टूरिस्‍ट्स के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं.

3. अप्‍सरा विहार और बी फॉल्‍स

आप यहा यहां आप अप्सरा विहार और बी फॉल्स का रूख कर सकते हैं. ये जगह पर्यटन के तौर पर बेहद खूबसूरत हैं. यहां पानी के झरने हैं जहां आप आराम से आनंद ले सकते हैं. अगर आप चार से पांच दिन की छुट्टी पर हैं तो इन जगहों को जरूर एक्‍सप्‍लोर करें.

ये भी पढ़ें :- Star Anise Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत का खजाना भी है चक्र फूल, हैरान कर देंगे इसके फायदे

 

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This