Lucknow News: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने चुनावी हलचल की तेज, जनसंपर्क कर भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lucknow News: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में वृहद् जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों से मिलें, इस दौरान श्रीसिंह ने लोगों की समस्याएँ सुनीं और उनके निस्तारण का प्रयास करते नजर आये. जनसंपर्क की शुरुआत ग्राम पंचायत ऐन से करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह पूर्व प्रधान राजू के आवास पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों से मिले और जन समस्याएं सुनीं.

जनसंपर्क के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ग्राम पंचायत गोदौली पहुंचे, जहाँ होली के परंपरागत उत्सव फाग के रंगों और उत्साह में रंगे–रचे नजर आये. गोदौली गाँव के युवा खिलाडियों को क्रिकेट किट प्रदान की तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर एवं बूथ अध्यक्ष राम सिंह व प्रताप सिंह को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.

इसके बाद डॉ. राजेश्वर सिंह ग्राम पंचायत सहिजनपुर पहुंचे. जहां परेश्वर पासी द्वारा उनका भव्य स्वागत-सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित क्षेत्रवासियों की समस्याएँ सुनीं और भाजपा बूथ अध्यक्ष भगौती जी एवं मायराम को सम्मानित किया.

इसके बाद डॉ. राजेश्वर सिंह लतीफनगर पहुंचे और यहां उन्‍होंने हनुमान मंदिर में आराध्य बजरंगबली के दर्शन-पूजन किया. जहाँ उमेश कुमार रावत एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान डॉ. सिंह आशीष कुमार चौहान द्वारा स्थापित ‘माँ तारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग’ के मेधावी छात्र-छात्राओं से मिले और सभी को ड्रेस प्रदान किया.

प्रचंड धूप में भी लगातार चलते लोगों से मिलते विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्राम पंचायत गढ़ी चुनौटी में देवपाल सिंह जी के आवास पर स्थित राम जानकी मन्दिर में आराध्य देवों के दर्शन – पूजन किया और पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह के साथ भोजन किया, ग्रामवासियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना, इस दौरान गांव के वरिष्ठजनों को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया.

जनसंपर्क को आगे बढाते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह रामचौरा पहुंचे. यहां उन्‍होंने बड़ी संख्या में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरोजनी नगर का तेजी से विकास हो रहा है, अब तक 750 से अधिक सोलर लाइट लगाई गयी, 250 हैण्डपंप लगाए गए, निरंतर सिलाई केंद्र खोले जा रहे, रामरथ के माध्यम से वृद्धजनों को अयोध्या दर्शन कराया जा रहा है, सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के माध्यम से 5000 से अधिक युवाओं को खेल प्लेटफोर्म प्रदान किया गया, पार्कों में ओपन एयर जिम और स्कूलों में झूले लगवाए जा रहे हैं, अगले 10 साल में ऑफिस पेपर लेस होंगे, इसलिए सरोजनीनगर में डिजिटल शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. बेटियां कंप्यूटर की शिक्षा में आगे बढ़ें, बेटियों के स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित की जा रही है.

इसके बाद डॉ. राजेश्वर सिंह बंथरा पहुँचे और यहां उन्‍होंने प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किया, जनसंपर्क को आगे बढाते हुए सरोजनीनगर विधायक ने बिजनौर के श्री राधे मैरिज लॉन में उपस्थित जन समूह को संबोधित किया, सुबह से लेकर देर शाम तक पसीने में तर–बतर, डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर की जनता से सीधे संवाद करते, लोगो की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते और उनके समाधान ढूढ़ते नजर आ रहे थे. जनसंपर्क के दौरान सरोजनीनगर ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, राजेश सिंह चौहान, गंगा राम भारती, आशू शुक्ला, रमा शंकर त्रिपाठी, सुभाष पासी, माहेश्वरी, वीरेंद्र सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम गोपाल सिंह, पप्पन सिंह, मनोज, पूर्व प्रधान राम खेलावन, दुलारे एवं अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़े: Delhi Excise Policy Case: ईडी ने AAP विधायक को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया
Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This