Horoscope: नवरात्रि के पहले दिन इन राशि वालों पर बरसेगी मां शेरावाली की कृपा, जानिए राशिफल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal 09 April 2024, Chaitra Navratri 1st Day: 09 अप्रैल मंगलावर को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा विशेष रूप से की जाती है. काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य की मानें तो आज कुछ राशि के जातकों पर माता रानी की विशेष कृपा बरसेगी और वे जिस कार्य को शुरू करेंगे उसमें अवश्य सफलता मिलेगी.

आइए ग्रह-नक्षत्रों के चाल के हिसाब से जानते हैं नवरात्रि का पहला दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.

मेष राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कार्यक्षेत्र में अपने ज्ञान का ज्यादा बखान करने से बचें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. बिजनेस पार्टनर संग ऊंची आवाज में बात न करें. जीवन में धैर्य बनाए. मां दुर्गा की कृपा से सब ठीक होगा. युवा जातकों को सफलता मिलेगी.

वृषभ राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. करियर की स्थिति में सुधार होगा. कठोर परिश्रम से सफलता मिलेगी. व्यापारियों को हानि हो सकती है. अधिक धन खर्च से बचें. माता-पिता संग गलत व्यवहार न करें. मां दुर्गा की मन से अराधना करें. लव पार्टनर के साथ अहंकार न दिखाएं.

मिथुन राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहेंगे. घर में खुशहाली बनी रहेगी. ऑफिस में मान-सम्मान मिलेगा. पार्टनर से विवाद हो सकता है. व्यापारियों को मुनाफा होगा. किसी अनजान पर भरोसा करने से बचें. युवा जातकों का दिन सामान्य रहेगा.

कर्क राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. मां दुर्गा के आशीर्वाद से ऑफिस में नया पद मिलेगा. अपने सभी काम को लगन से करेंगे. युवा जातकों की पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. पिता से कहा सुनी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधानी बरतें. जीवनसाथी संग पार्टी में जा सकते हैं.

सिंह राशि- आज का दिन बेहतरीन रहेगा. जीवन में उन्नति होगी. युवा जातकों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. जीवनसाथी की किसी बात को इग्नोर करना भारी पड़ सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा. लव लाइफ में अच्छे बदलाव होंगे. संतान की ओर से खुशखबरी मिलेगी.

कन्या राशि- आज का दिन अच्छा रेहगा. कार्यक्षेत्र में किए गए प्रयास लाभकारी होंगे. व्यापार में उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा. युवा जातक अपने मार्ग से भटक सकते हैं. जीवनसाथी संग शॉपिंग पर जा सकते हैं. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा. किसी मेहमान के आगमन से खुश रहेंगे.

तुला राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. अपनी भावनाओं को हावी न होने दें. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. सेहत को लेकर सावधानी बरतें. लव लाइफ बेहतरीन रहेगी. व्यापार में लाभ न मिलने से परेशान रहेंगे. युवा जातक क्रोध करने से बचें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

वृश्चिक राशि- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में बॉस आपकी प्रशंसा कर सकते हैं. परिवार में खुशियां आएंगी. युवा जातक करियर पर फोकस करें. कारोबारी महिलाओं को कोई परेशानी हो सकती है. लव पार्टनर संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: घोड़े पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, जानिए देश दुनिया पर कैसा होगा असर

धनु राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी. व्यापारी विरोधियों से सावधान रहें. युवा जातक अपने पार्टनर संग यादगार पल बिताएंगे. परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. महिलाएं अपनी स्कीन का विशेष ध्यान रखें.

मकर राशि- आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी के लिए दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. सिर दर्द से परेशान रहेंगे. मां दुर्गा के आशीर्वाद से सभी काम बनेंगे. किसी की आर्थिक मदद करने से पीछे न हटें. व्यापारियों का दिन सामान्य रहेगा.

कुंभ राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी में प्रमोशन की संभावना है. सरकारी कामों में कोई ढिलाई ना करें. आपकी कोई गुप्त बात सबके सामने आ सकती है. दाम्पत्य जावन में रोमांस बढे़गा. परिवार में शांति का माहौल रहेगा. अनावश्यक धन खर्च से बचें.

मीन राशि- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता अनुसार काम करें. युवा जातकों का पढ़ाई से मन भटक सकता है. धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए दिन शुभ है. पारिवारिक रिश्तों में मिठास बनी रहेगी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This