मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में सताएगी लू! जानिए कहां होगी बारिश?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update Today: अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो गई है. अप्रैल में ही गर्मी के तेवर इतना ज्यादा हैं, कि लोगोंं ने कहना शुरु कर दिया है, अभी ये हाल है तो आगे क्या होगा? वहीं, भारत मौसम विभाग ने देश के अलग- अलग हिस्सों में बारिश और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. जहां देश के कई राज्य लू की चपेट में हैं तो वहीं, दूसरी ओर उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभवाना है. मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल यानी आज ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. आइए आपको आज के मौसम के बारे में बताते हैं…

दिल्ली में मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अप्रैल की शुरुआत के साथ तेज गर्मी पड़ रही है. हालांकि, देश की राजधानी का मौसम आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर से करवट ले सकता है. अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मानें तो आगामी 11 से 14 अप्रैल के बीच में दिल्ली में गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

यूपी के मौसम का हाल

अप्रैल की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में गर्मी ने अपना कड़ा रुख दिखाना शुरू कर दिया है. अप्रैल के महीने में प्रदेश में लागातार पारा चढ़ने लगा है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले एक दो दिन तक मौसम का यही हाल देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यही तेवर देखने को मिलेगा. अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस औऱ न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

देश के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दक्षिणी ओडिशा, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, इनमें से एक दो स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. इसी के साथ पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर बारत, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में छिटपुट गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, इस दौरान तेज हवा चलने की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें: बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दूसरे की तलाश जारी

Latest News

सच्चे इंसान के रूप में जो आपको परिवर्तित करें वही है धर्म: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, धर्म वह नहीं है जो आपको बेहोश करे, धर्म...

More Articles Like This