Seema Haider: पाकिस्तानी मीडिया को फटकार लगाते हुए सीमा हैदर ने कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हो. दरअसल, सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें सीमा के बॉडी पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं. इसी के बाद सीमा हैदर ने इस तरह की अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके पति सचिन उनका और उनके बच्चों का बहुत ख्याल रखते हैं. योगी सरकार के संरक्षण में कोई महिला यूपी में दुखी नहीं रह सकती.
बता दें, सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के मारपीट वाला वीडियो तूल पकड़ता जा रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि सीमा को किसी ने मारापीटा है, तो वहीं सीमा ने एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पाकिस्तानी न्यूज चैनल को लताड़ लगाई है. सीमा हैदर ने कहा, कुछ पाकिस्तानी न्यूज चैनल झूठ बोल रहे हैं. इस वीडियो में सीमा ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी मीडिया चैनल रमजान के पवित्र महीने में भी झूठ फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. मेरे पति सचिन हमारा ख्याल रखते हैं और मेरे बच्चों से भी वो बेहद प्यार करते हैं.
इस वीडियो में सीमा हैदर भौजी बता रही हैं कि मेरी कोई कुटाई नहीं हुई है.
मेरे ही जैसे बहुत से फर्जी वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर्स है जो आए दिन मुझे लेकर फैकम फाक करते रहते हैं#seemahaider pic.twitter.com/WoYMglhj5W
— Kikki Singh (@singh_kikki) April 8, 2024
इसके अलावा सीमा हैदर ने वीडियो में कहा कि योगी सरकार के संरक्षण में कोई भी महिला यूपी में दुखी नहीं रह सकती. सीमा हैदर ने आगे कहा कि मैंने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और अपने वकील भाई एपी सिंह को राखी बांधी है. ऐसे में ये सोचना भी गलत है कि ऐसा मेरे साथ कुछ हो सकता है. सीमा हैदर इस वीडियो में ये भी कहती हुई दिखाई दे रही है कि वह अपने पति सचिन के परिवार के साथ बेहद खुश है.
जानें क्या किया गया है दावा
बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा हैदर अपने शरीर पर लगी चोट दिखा रही हैं और दावा किया जा रहा है कि सीमा के साथ मारपीट की गई है. इसी वजह से उनके शरीर पर चोट के निशान हैं. लेकिन, इस वीडियो को सीमा हैदर ने झूठा करार दिया है और फेक न्यूज बताया है.
ये भी पढ़े: SC: मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए बेटे अब्बास को मिली इजाजत, SC ने लगाई ये शर्त