RR vs GT: आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स विजयी रथ पर सवार है, तो वहीं गुजरात टाइटंस खराब दौर से जूझ रही है. ऐसे में दोनों टीम के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. रॉयल्स ने कुल 4 मुकाबले में जीत हासिल करके अपनी शुरूआत काफी शानदार की है. जिसके कारण वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर है.
नंबर 7 पर है गुजरात टाइटंस
संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. जिसके कारण इस टीम के पास 8 अंक हैं और ये टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने 5 मुकाबले में केवल 2 में जीत हासिल की है. इस वक्त ये टीम अंक तालिका में नंबर 7 पर है. ऐसे में आज गुजरात के पास अच्छा मौका है कि वो जीत में इज़ाफा कर ले. लेकिन आइए मुकाबले से पहले जानते हैं कि अब तक दोनों टीमों से किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है.
किसका पलड़ा रहा है भारी
अब तक आईपीएल में रॉयल्स और टाइटंस पांच मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें गुजरात ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, रॉयल्स केवल एक ही मुकाबले में बाजी मार पाई है. पिछले, सीजन में दोनों टीम के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें दोनों टीम ने 1-1 में जीत हासिल की थी. वहीं, आईपीएल 2022 में दोनों टीम ने एक-दूसरे के खिलाफ 3 मुकाबले खेले थे, जिसमें टाइटंस ने तीनों मुकाबले में बाजी मारी थी. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम किस पर हावी रहती है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), आर पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एन बर्गर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद.