Karnataka PUC II Result 2024: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन (केएसईएबी) की ओर से आज, 7 अप्रैल 2024 को प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम II के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. परीक्षाफल की घोषणा बोर्ड द्वारा आज सुबह दस बजे की गई है. अधिसूचना के मुताबिक, इस बार की परीक्षा में 81.15 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. ऐसे में जो स्टूडेंट्स KSEAB द्वारा आयोजित कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम II में शामिल हुए थे,
वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, kseab.karnataka.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते है. बता दें, KSEAB ने प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम II का आयोजन 1 से 23 मार्च तक करने के बाद इसमें शामिल हुए करीब 7 लाख स्टूडेंट्स की कॉपियों की जांच का काम 25 मार्च 2024 से शुरू किया था. मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाने के बाद अब नतीजों की घोषणा की जा रही है.
ये भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें लेटेस्ट कीमत