Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है. इस दिन मां दुर्गा के स्वरूप चंद्रघंटा की उपासना की जाती है. इस साल 11 अप्रैल, दिन गुरुवार को मां चंद्रघंटा की अराधना की जाएगी. मां चंद्रघंटा को साहस और शौर्य का प्रतीक माना जाता है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, दैत्यों और असुरों के साथ युद्ध में देवी ने घंटो की टंकार से असुरों का विनाश किया था. कहते हैं कि इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करने से जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर होती है. मान्यता है कि जो मनुष्य मां चंद्रघंटा की पूजा करता है उसे भय और रोगों से मुक्ति मिलती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को प्रसन्न करने के लिए किन मंत्रों का जप करें…
माता चंद्रघंटा को इन मंत्रों से करें प्रसन्न
चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा का आशीर्वाद पाने के लिए आपको स्नान आदि से निवृत होकर घर के मंदिर में दीपक जलाकर मंत्रों का जप करना चाहिए. माता चंद्रघंटा के मंत्र नीचे दिए गए हैं-
- या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
ये मंत्र मां चंद्रघंटा का वंदना मंत्र है. इस मंत्र का जप कम-से-कम 11 बार करें. इस मंत्र से माता की वंदना करने के बाद आपको माता के अन्य मंत्रों का भी जप करना चाहिए.
- ॐ देवी चन्द्रघण्टायै नमः॥
ये मंत्र माता चंद्रघंटा का बहुत प्रभावशाली मंत्र माना गया है. इस मंत्र का जप करने से शारीरिक और मानिसक परेशानियां दूर होती है. साथ ही आपको परमपद की प्राप्ति होती है.
- ऐं श्रीं शक्तयै नम:
यह मंत्र मां चंद्रघंटा का बीज मंत्र है. इस मंत्र को आपको 108 बार जपना चाहिए. इसका जप करने से आपको मां का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपको सभी दुखों से मुक्ति मिलेगी. आप शांति का अनुभव महसूस करेंगे. शास्त्रों की मानें तो इस मंत्र का जप आपमें आत्मविश्वास भरेगा.
इन मंत्रों के अलावा आप दुर्गा सप्तशती का पाठ भी कर सकते हैं. मंत्र जप के बाद आखिर में आपको मां दुर्गा की आरती करनी चाहिए.
माता चंद्रघंटा की मंत्र जप से पूजा का लाभ
अगर आप नवरात्रि के तीसरे दिन मंत्र जप से माता चंद्रघंटा की पूजा करते हैं तो आपको दिव्यता की प्राप्त होगी. माता के मंत्रों के जप से आपमें नई ऊर्जा का संचार होगा और आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. यदि आपको लगता है कि आपके अंदर या आपके घर में किसी तरह की निगेटिव एनर्जी है तो, चंद्रघंटा माता के मंत्रों के जप से वो भी दूर हो सकता है. माता दुर्गा के चंद्रघंटा रूप की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
ये भी पढ़ें :- Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि में कैसे करें कन्या पूजन, जानिए संपूर्ण विधि-विधान