दाद खाज खुजली से तुरंत मिलेगी राहत, जानिए देसी उपाय
गर्मी के मौसम में खुजली और दाद-खाज जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं आम हो जाती हैं.
ये समस्याएं न केवल परेशान करती हैं, बल्कि इनसे इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.
अगर आप खुजली और दाद-खाज से परेशान हैं, तो आइए जानते हैं इसे झट से दूर करने वाला रामबाण इलाज...
नारियल का तेल भी स्किन को गहराई से मॉयश्चराइज करता है, जिससे ड्राईनेस दूर होती है. ड्राइनेस की वजह से ही खुजली होती है.
दाद खाज खुजली दूर करने के लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें. फिर इसे ठंडा कर लें और इस पानी से नहाएं.
एलोवेरा एंटी-फंगल और एंटी बैक्टीरियल होता है. इसलिए ऐलोेवेरा स्किन से जुड़ी कई परेशानियों का कारगर इलाज है.
दाद खाज खुजली वाली जगह पर ताजी एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालें और लगाकर छोड़ दें. इससे दाद खाज खुजली की समस्याएं दूर हो जाएंगी.
देसी घी भी दाद खाज खुजली का आसान और असरदार इलाज है. खुजली वाली जगह पर देसी घी लगाने से दाद-खाज खुजली से निजात मिलता है.
हल्दी एक नेचुरल एंटीबायोटिक की तरह काम करता है, जो चोट, जलन जैसी समस्याओं को दूर करने के साथ ही खुजली में भी कारगर है.
हल्दी और पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे कॉटन की मदद से जहां-जहां खुजली हो रही है वहां लगाएं. इससे तुरंत राहत मिलेगा.
लहसुन की एक कली छीलकर उसकी पतली स्लाइस काट लें, खुजली वाली जगह पर इस कली को रखें और उसके चारों ओर एक पट्टी बांध दें.
लहसुन में अजोइना नामक एक नेचुरल एंटी फंगल एजेंट होता है, जो फंगल इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी समान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों पर आधारित है, इसकी पुष्टी The Printlines नहीं करता है.)