Delhi: अब डीटीसी बस का टिकट व्हाट्सएप से हो जाएगा बुक, जान लीजिए पूरा प्रोसेस

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

DTC Ticket book online: WhatsApppp रोजमर्रा के जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. अब ये इंस्टैंट मैसेजिंग एप ना केवल बात संवाद के लिए बल्कि कई महत्वपूर्ण काम के लिए भी खूब प्रयोग किया जा रहा है. अब व्हाट्सएप से ना केवल आप चैटिंग कर सकते हैं, बल्कि आप ऑफिस से लेकर शॉपिंग तक के काम भी आसानी से निपटा पाते हैं. अब तक आप दिल्ली मेट्रो के टिकट ही इससे खरीद पाते हैं, लेकिन अब आप आसानी से दिल्ली में डीटीसी बस का टिकट भी बुक कर पाएंगे. इसकी सुविधा अब शुरू कर दी गई है इस बात की जानकारी खुद व्हाट्सएप ने दी है.

अब डीटीसी बस का टिकट कर पाएंगे बुक

अगर आप दिल्ली में रहते है और डीटीसी बस से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अब आप आसानी से व्हाट्सऐप के जरिए डीटीसी बस की टिकट बुक कर सकते हैं. इससे पहले केवल दिल्ली मेट्रो का ही टिकट व्हाट्सएप से बुक किया जा सकता था. इसी के साथ दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है, जहां परिवन की बसों से यात्रा करने के लिए आप टिकट व्हाट्सएप से बुक कर पाएंगे.

व्हाट्सएप ने दी जानकारी

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उसने कहा कि दिल्ली में डीटीसी बस से सफर करने वाले यात्री अब चैटबॉट में ही टिकट बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं. इसके लिए आप आसानी से क्यूआर कोड स्कैन कर के टिकट बुक कर पाएंगे. ये सुविधा दिल्ली के साथ एनसीआर में भी मिलेगी.

जानिए पूरा प्रोसेस

  • टिकट बुक करने के लिए सबसे क्यूआर कोड को स्कैन करें
  • क्यूआर स्कैन करने से बजाय आप +91 8744073223 पर ‘Hi’लिखकर मैसेज भी भेज सकते हैं.
  • चैट शुरू होने के बाद पसंदीदा भाषा का चयन करें
  • उसके बाद नया पेज ओपन होगा
  • अब सोर्स स्टेशन और डेस्टिनेशन को चुनें
  • वहीं नीचे आप एसी या नॉन एसी बस का विकल्प चुन सकेंगे
  • अब पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा
  • पेमेंट करते ही आपके टिकट की बुकिंग हो जाएगी

जानिए कितनी टिकट कर पाएंगे बुक

इस सुविधा के आने के बाद कोई भी व्यक्ति एक बार में अधिकतम 6 टिकट एक बार में बुक करक सकता है. अगर आप किसी भी रूट पर बार- बार सफर करते हैं तो ये सुविधा आपके लिए सुविधाजनक साबित होगी. वहीं, आपको बार- बार सोर्स स्टेशन व डेस्टिनेशन चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: 25,000 नौकरियां, 400 में सिलेंडर, अरुणाचल के लिए BJP के घोषणापत्र में किसके लिए क्या है? जानिए खास वादें 

Latest News

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मिलती है मजबूती: सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को...

More Articles Like This