नवरात्रि में 9 दिन करें इन मंत्रों का जाप, मां भगवती होंगी प्रसन्न

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है.

इस साल 03 अक्टूबर से नवरात्री की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 12 अक्टूबर को होगा. 

आज हम आपको मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के मंत्रों के बारे में बताएंगे, जो भक्तों के लिए कल्याणकारी होता है.

नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है. इस दिन 'ॐ शैलपुत्र्यै नमः.' मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की उपासना की जाती है. इस दिन देवीभागवत के तृतीय स्कन्ध से चतुर्थ स्कन्ध के अष्टम अध्याय तक का पाठ करना चाहिए.

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चन्द्रघंटा की पूजा की जाती है. इस दिन 'ॐ चंद्रघण्टायै नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए.

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन 'ॐ कूष्माण्डायै नमः' मंत्र का जाप करना उत्तम है.

नवरात्रि का 5वां दिन मां स्कन्दमाता को समर्पित है. इस दिन 'ॐ स्कन्दमात्रै नमः मंत्र'का जाप करना चाहिए.

नवरात्रि के छठवें दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाती है. इस दिन 'ॐ कात्यायन्यै नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए.

नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना की जाती है. इस दिन 'ॐ कालरात्र्यै नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए.

नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की उपासना की जाती है. इस दिन  'ॐ महागौर्ये नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए.

नवरात्र के 9वें दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है. इस दिन'ॐ सिद्धिदात्र्यै नमः' मंत्र का जाप करना उत्तम है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)