Delhi: दिल्ली की ‘आप’ सरकार को गिराने की हो रही साजिश, पीसी कर बोलीं आतिशी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Minister Atishi PC: आज दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने एक प्रेसवार्ता की और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है. आतिशी ने कहा कि अफसरों ने आचार संहिता का बहाना बनाकर मीटिंग में आना छोड़ दिया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 20 साल पुराने मामले को उठाकर दिल्ली के सीएम के निजी सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है.

केजरीवाल से डरती है बीजेपी

आतिशी ने केंद्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को झूठे आरोपों के साथ बिना किसी प्रमाण के साथ ईडी ने गिरफ्तार किया है. क्योंकि बीजेपी ये जानती है कि वो कितना भी जोर लगा लें दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकते. उन्होंने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैर कानूनी होगा क्योंकि जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है. कुछ दिन पहले फ्लोर टेस्ट करके केजरीवाल सरकार ने अपना बहुमत साबित किया है.

आतिशी ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैर कानूनी होगा क्योंकि जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले ही फ्लोर टेस्ट करके केजरीवाल सरकार ने अपना बहुमत साबित किया है. देश में अगर किसी के पास बहुमत होता है तो राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जा सकता. आतिशी ने उत्तराखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि 2016 में भी जब उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था तो कोर्ट के आदेश फ्लोर टेस्ट कराया गया था और राष्ट्रपति शासन का आदेश खारिज हो गया था.

दिल्ली के लोग गुस्से में: आतिशी

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों में  बहुत गुस्सा है और वे लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देंगे. मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है. कालकाजी इलाके में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की जनता काफी गुस्से में है और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसका करारा जवाब देगी.

यह भी पढ़ें: BSP ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची, आजमगढ़ और गोरखपुर से इनको बनाया उम्मीदवार

Latest News

Maharashtra: जालना में भीषण हादसा, बस-ट्रक की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल

Maharashtra: महाराष्ट्र से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की सुबह बस और ट्रक की...

More Articles Like This