BJP Manifesto: पीएम मोदी कल जारी कर सकते हैं बीजेपी का घोषणा पत्र, जानिए क्या होगा खास

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP Manifesto For Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कल यानी रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी कल सुबह 9 बजे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूत रहेंगे.

आपको बता दें कि बीजेपी अपने घोषणा पत्र को “संकल्प पत्र” नाम से जारी करती है. पार्टी के मुताबिक, बीजेपी उन्हीं वादों को पूरा करने का संकल्प लेती है जो हासिल करने योग्य हों.

जानिए घोषणा पत्र में क्या होगा खास?

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी का घोषणा पत्र विकास, समृद्ध भारत, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों पर फोकस करेगी. घोषणापत्र का विषय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर फोकस के साथ “मोदी की गारंटी: विकसित भारत 2047” हो सकता है.

15 लाख से अधिक सुझाव मिले

जानकारी के मुताबिक, भाजपा को अपने घोषणापत्र के लिए 15 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिसमें NaMo ऐप के माध्यम से चार लाख से अधिक और वीडियो के माध्यम से 10 लाख से अधिक सुझाव शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली घोषणापत्र समिति पहले ही दो बैठकें कर चुकी है.

घोषणा पत्र समिति में शामिल थे ये लोग

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति का गठन किया था जिसमें 27 सदस्य शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनी घोषणा पत्र समिति में 27 सदस्य शामिल हैं. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संयोजक और सह-संयोजक थे. घोषणापत्र पैनल के सदस्यों में अर्जुन मुंडा, भूपेन्द्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, ​​​​सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान और भूपेन्द्र पटेल शामिल थे.

Latest News

Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई...

More Articles Like This