Chaitra Navratri 2024: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chaitra Navratri 2024 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा के आठवें स्‍वरूप मां महागौरी को समर्पित है. नवरात्रि के आठवें दिन को दुर्गा अष्‍टमी और महाअष्‍टमी के नाम से भी जाना जाता है. साल 2024 में 16 अप्रैल, दिन मंगलवार को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से मां महागौरी की अराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. दुर्गाष्‍टमी पर जप, अनुष्ठान व पूजा-पाठ करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है.

मां महागौरी पवित्रता, शांति और ममता की प्रतीक हैं. मां जगदंबा की इस स्वरूप की पूजा करने वाले भक्तों के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं महाअष्‍टमी के लिए किए जाने वाले कुछ खास उपाय…

इस उपाय से बरसेगी मां की कृपा

चैत्र नवरात्रि के महा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला जरूर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा आपके सभी कष्टों को दूर करके आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगी.

मां को अर्पित करें ये चीजें

अष्टमी के दिन माता रानी को लाल रंग की चुनरी में बताशे और सिक्के रख कर चढ़ाएं. मान्‍यता है कि ऐसा करने से माता रानी जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

तुलसी के पास जलाएं नौ दीपक

महाष्टमी के दिन तुलसी के पौधे के पास नौ दीपक जलाएं. इसके बाद उनकी परिक्रमा करें. ज्योतिष के मुताबिक, ऐसा करने से घर से सभी रोग-दोष का नाश होता है.

कन्याओं को दें ये चीजें

महाष्टमी पर कन्या पूजन भी किया जाता है. कन्या पूजन के दौरान 9 कन्याओं को उनके पसंद का भोजन कराने के बाद उनकी जरूरत की कोई भी लाल रंग की चीज प्रदान करें. ऐसा करने से माता रानी की कृपा आप पर बनी रहती है.

ये भी पढ़ें :- BMCM Worldwide Collection: दुनियाभर में मची ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की धूम, दो दिनों में इस मुकाम पर पहुंची फिल्म

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This