UP Board Academic Calendar 2024-25: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए अहम खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने नए शिक्षण सत्र 2024-25 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. बोर्ड ने 2024 एकेडेमिक कैलेंडर यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया है, जिसमें नया सेशन शुरू होने से लेकर पूरे साल होने वाले अलग-अलग परीक्षओं की तिथियों के बारे में बताया गया है. हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को करियर काउंसलिंग की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को सौंपी गई है.
यूएई बोर्ड कैलेंडर (UP Board Calendar)
- मासिक पाठ्यक्रम के मुताबिक MCQ आधारित मासिक टेस्ट- मई 2024 तीसरा सप्ताह
- वर्णनात्मक प्रश्नों पर बेस्ड मासिक टेस्ट- जुलाई 2024 अंतिम सप्ताह
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा (half yearly exam) का प्रैक्टिकल परीक्षा- सितंबर 2024 अंतिम सप्ताह
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा (half yearly exam) थ्योरी (सितंबर तक के सिलेबस पर)- अक्टूबर 2024 दूसरे और तीसरे सप्ताह में
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा (half yearly exam) के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना- नवंबर 2024 पहला सप्ताह
- मासिक पाठ्यक्रम के मुताबिक बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित मासिक टेस्ट- नवंबर 2024 अंतिम सप्ताह
- मासिक पाठ्यक्रम के मुताबिक वर्णनात्मक टेस्ट- दिसंबर 2024 अंतिम सप्ताह
- सभी क्लासेज में पाठ्यक्रम कंप्लीट करने की तारीख- जनवरी 2025 पहला सप्ताह
- 12वीं कक्षा का प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम- जनवरी 2025 दूसरा सप्ताह
- 10वीं, 12वीं कक्षा का प्री बोर्ड लिखित परीक्षा- जनवरी 2025 तीसरा सप्ताह
- 9 और 11 क्लास की वार्षिक परीक्षा 2025- जनवरी 2025 आखिरी सप्ताह
- उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और 9वीं, 11वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड- फरवरी 2025 तीसरे सप्ताह तक
- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम- 21 जनवरी 2025 से 5 फरवरी तक
- यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा- फरवरी 2025
हर महीने होगी करियर काउंसलिंग
नया कैलेंडर यूपी बोर्ड के अंतर्गत 27,000 से ज्यादा स्कूलों के लिए जारी किया गया है. हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को लंच के बाद दो पीरियड्स में करियर काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. लंच से पहले सामूहिक शपथ, जागरूकता रैलियों, स्वच्छता अभियान, प्रतियोगिताओं, योग और बच्चों और महिलाओं के अधिकारों जैसे टॉपिक्स पर चर्चा के लिए चार पीरियड बांटे जाएंगे.
यूपी बोर्ड: विद्यार्थी होंगे सम्मानित
अपने कैलेंडर में UPMSP ने लिखा है कि पूरे साल क्लासेस शुरू होने से पहले 15 मिनट प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी. इसमें शिक्षक और विद्यार्थी ‘Aaj ka Suvichar’ प्रस्तुत करेंगे. ‘आज का सुविचार’ का एक रजिस्टर बनेगा. महीने के लास्ट में सबसे अच्छा सुविचार प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Optical Illusion: शॉपिंग कॉम्प्लैक्स में कहीं छिपा है एक चोर, क्या 20 सेकंड में ढूढ़ सकते हैं आप?