Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर पुलिस को शक

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salman Khan House Firing: बी-टाउन की दंबग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. आज सुबह 14 अप्रैल को दो शख्स ने सुपरस्टार के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन फायरिंग की है. यह घटना आज सुबह 4.55 बजे हुई है. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही भाईजान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

दो अज्ञात ने की गोलीबारी

इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 5 बजे बाइक पर 2 हमलावर सवार होकर आए और सलमान खान के घर के बाहर हवा में तीन राउंड फायरिंग की. उसके बाद दोनों फरार हो गए. इस घटना की जांच स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है.

 

पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर शक

मुंबई पुलिस ने सलमान के घर की सुरक्षा और कड़ी कर दी है. पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की गैंग है. दरअसल, पहले भी लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को खुलेआम मारने की धमकी दे चुका है. लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान से करीबी संबंधों के कारण गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी हमला करवा चुका है.

ये भी पढ़ें- BMCM Worldwide Collection: दुनियाभर में मची ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की धूम, दो दिनों में इस मुकाम पर पहुंची फिल्म

‘जीवन का लक्ष्य सलमान को मारना है’

एक इंटरव्यू के दौरान कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि सलमान खान को जान से मारना ही उसके जीवन का लक्ष्य है. सलमान को धमकी देते हुए उसने कहा था कि- “सलमान खान मूर्ख है, जो उसे लगता है कि दाऊद इब्राहिम उसे हमारी पहुंच से दूर रख सकता है. तुझे कोई नहीं बचा सकता.” बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई एक धमकी भरा लेटर भी दे चुका है, जिसमें लिखा था- ‘जो हाल सिद्धू मूसेवाला का हुआ वही हाल सलमान का भी करेंगे’

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This