Viral Video: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें छात्रों को कुछ चीजों को याद कराने का तरीका एकदम अनोखा होता है. कोई कहानी बनाकर बच्चों को पढ़ाता है, तो कोई एक्टिंग करके. इस अंदाज से बच्चे बोर भी नहीं होते और उन्हें चीजें भी याद हो जाती हैं. इसी बीच एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बच्चों को वर्णमाला याद कराने के लिए इतना मजेदार तरीका अपनाया है जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
“ख” से खरगोश बुआ बेहोश
वायरल वीडियो में एक युवती छोटे बच्चों को हिंदी वर्णमाला पढ़ाती है. उसने एक मजेदार तरीके का सहारा लेकर वर्णमाला के अक्षर याद करवाए. कविता के बोल हैं… “क” से कबूतर बुआ ऊपर, “ख” से खरगोश बुआ बेहोश. “ग” से गमला बुआ जी पर हमला. “घ” से घड़ी बुआ से लड़ी. इस कविता को सुनकर बच्चे खूब मजे ले रहे हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो…
View this post on Instagram
यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर Rashmika Tiwari नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बुआ इतनी भी बुरी नहीं होती है. दूसरे ने लिखा-बुआ की जगह मौसी कर दो फिर कोई मां इस तरह से नहीं पढ़ाएगी. वहीं एक अन्य ने लिखा- पढ़ाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.