RPF Recruitment 2024: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कॉन्स्टेबल एवं एसआई के 4660 खाली पदों पर भर्ती निकाली है. आरपीएफ की ओर से निकार्ली गई इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया कल, 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मई 2024 निर्धारित की गई है.
RPF Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन
आरपीएफ की ओर से निकाली गई कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण किया हो. इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके अलावा कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. इसी तरह एसआई पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है.
RPF Recruitment 2024: कैसे कर सकेंगे आवेदन
आरपीएफ की ओर से निकाली गई कॉन्स्टेबल एवं एसआई के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म का लिंक कल आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा. इसके बाद वहां से आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे.
यह भी पढ़े: Weight Loss Tips: पेट की चर्बी या बढ़ते मोटापे से हैं परेशान, इन नियमों का करें पालन, तुरंत मिलेगा छुटकारा