राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा! ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 2 बच्चों समेत 6 जिंदा जले

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan Road Accident: राजस्थान से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक भयानक हादसे में 6 लोग जिंदा जल गए. जानकारी के अनुसार ये हादसा राजस्थान के सीकर में हुआ है. दरअसल, चुरू सालासर हाईवे पर तेज रफ्तार कार जाकर ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भयनाक थी कि कार में आग लग गई. जब तक कार सवार लोग कुछ समझ पाते वह जिंदा जल गए. जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसा रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे के आस पास हुआ. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतकों की पहचान कर रही है.

भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा चुरू-सालासर हाईवे पर सीकर के फतेहपुर में हुआ है. बताया जा रहा है कि आशीर्वाद पुलिया पर चढ़ते वक्त एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी. जैसे ही दोनों वाहनों में टक्कर हुई कार में आग लग गई. वहीं, जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई है वो कॉटन से भरी थी. इस वजह से आग और भड़क गई. लगभग आधे घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी होने के साथ पुलिस टीम और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची हैं.

पुलिस ने दी जानकारी

इस घटना को लेकर फतेहपुर कोतवारी एसएचओ सुभाष बिजारणिया मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं थी. करीब आधे घंटे तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. हादसे की वजह से सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया. पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार कार के अंदर कुल 6 लोग बैठे थे जिनमें से 2 बच्चे थे. जले हुए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें: आस्था सिंह संग रोमांस करते दिखे पावर स्टार पवन सिंह, नए गाने ने कायम किया रिकॉर्ड

Latest News

हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर इस देश के मुसलमान मना रहे जश्न, जानें नसरल्लाह से इतनी नफरत क्यों?

Hassan Nasrallah killed: इजरायल ने 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी में भीषण बमबारी कर हिजबुल्लाह मुख्‍यालय को जमींदोज...

More Articles Like This