UPPSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत चिकित्साधिकारी ग्रेड- 2 के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 को आवेदन की अंतिम तिथि हैं. यह भर्ती कुल 2532 रिक्त पदों के लिए की जा रही है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना फटाफट आवेदन कर लें.
UPPSC MO Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश एलोपैथी मेडिकल ऑफिसर की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद इस वेबसाइट पर वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन करके OTR नंबर जेनरेट करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार अपने OTR नंबर और पासवर्ड या OTP के माध्यम से लॉग-इन करके यूपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे. आवेदन करते समय उम्मीदवारों को यूपीपीएससी द्वारा इस भर्ती के लिए निर्धारित शुल्क 105 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि, SC/ST वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 65 रुपये और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये ही है.
यह भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट