Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चनप्रीत सिंह को अरेस्ट किया है, जिन्होंने गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के कोष का कथित तौर पर प्रबंधन किया था. ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने चनप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी दी है.
12 अप्रैल को हुई थी चनप्रीत की गिरफ्तारी
वहीं, ईडी की जांच को लेकर आप ने आरोप लगाया कि ईडी की जांच राजनीति से प्रेरित है और एजेंसी इस मामले में एक भी रुपया बरामद करने या सबूत ढूंढने में असमर्थ है. ईडी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चनप्रीत सिंह को PMLA के तहत 12 अप्रैल को अरेस्ट किया गया था और अगले दिन यहां की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद चनप्रीत सिंह को 18 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
यह भी पढ़े: झारखंड: भूमि घोटाला मामले में ED की कार्रवाई, कई जगहों पर छापेमारी