Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज पीएम मोदी ने बिहार के गया में चुनावी जनसभा की. इस दौरान पीएम मोदी लालू प्रसाद यादव के उन आरोपों पर सफाई देते दिखे जिसमें उन्होंने बीजेपी के 400 सीट आने पर संविधान बदलने की बात कही थी. पीएम मोदी ने यहां से लोगों को भरोसा दिलाया कि कोई भी संविधान को नहीं बदल सकता है. दरअसल, लालू यादव ने पिछले दिनों समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि बीजेपी संविधान बदलने की तैयारी में है.
लालटेन से कैसे होगा मोबाइल चार्ज?
पीएम मोदी ने गया में रैली के दौरान आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या? यह लालटेन वाले लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे, इनका राज होता तो आपके मोबाइल की बैटरी भी चार्ज नहीं हो पाती. पूरी दुनिया में इस वक्त अस्थिरता है, देश को जरूरत है इस वक्त मजबूत फैसले लेने वाली सरकार की. ऐसी सरकार जो मजबूत फैसला ले सके.
ये लोग डर दिखाकर करते हैं राजनीति
पीएम मोदी ने गया की रैली में कहा कि जो लोग संविधान को राजनीतिक हथियार की तरह उपयोग करना चाहते हैं, वह जरा कान खोल कर सुन लें, पिछले तीन दशक से आपने लोगों को डराए रखने के लिए, लोगों को भयभीत रखने के लिए, भांति-भांति के विकृत नॉरेटिव कथाएं प्रचलित की है.
पीएम मोदी ने कहा कि कभी यह लोग कहते थे कि आरएसएस बीजेपी आएगी तो देश जल जाएगा, बंट जाएगा. अटल जी के समय से हम सरकार चला रहे हैं, लेकिन देश को सबसे ज्यादा शांति का समय हमारे कालखंड में मिला है. यह लोग कभी कहा करते हैं आरएसएस बीजेपी वाला आएगा उद्योगपतियों को देश छोड़कर भागना पड़ेगा, लेकिन आज भी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर आन-बान शान के साथ प्रगति कर रहे हैं. उसका लाभ ले रहे हैं.
खुद डॉ. आंबेडकर भी नहीं बदल सके संविधान: पीएम
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि यह कहते थे कि हम लोग प्रगतिशील लोग नहीं है, हमने दिखा दिया चंद्रयान में जाने की ताकत किसमे है. वैसे ही पिछले 25 साल से एक पुरानी रिकॉर्ड घूम रहे हैं जब भी बीजेपी आगे बढ़ती है तो संविधान का राजनीतिक शास्त्र के लिए प्रयोग करते हैं और झूठ फैलाते हैं कि संविधान बदल देंगे. मोदी और बीजेपी तो क्या, स्वयं बाबा भीमराव अंबेडकर भी इस संविधान को नहीं बदल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, देखिए