पूर्वी दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से सनसनीखेज खबर आ रह है. यहां मीत नगर फ्लाईओवर के पास एक युवक ने कई राउंड गोलियां चला दी. एक गोली बाइक सवार दिल्ली पुलिस के एएसआई दिनेश शर्मा और दूसरी गोली स्कूटी सवार अमित को लगी. इस घटना के बाद हमलावर मुकेश ने जबरदस्ती एक ऑटो को रोकवाया और उसमें बैठकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली लगने से एएसआई की मौत हो गई, जबकि घायल स्कूटी सवार का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है.
जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने कहा
घटना के संबंध में जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की का कहना है कि 11:42 बजे नंद नगरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स ने मीत नगर फ्लाईओवर पर कई राउंड गोलियां चला दी है. दो वाहन चालकों को गोलियां लगी है, हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस तत्काल तीनों घायलों को अस्पताल में ले गई, जहां हमलावर और एएसआई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला कि हमलावर ने दोनों वाहन चालकों को गोली मारने के बाद एक ऑटो को रोका और जबरन उसमें बैठ गया.
ऑटो चालक महमूद अपनी जान बचाने के लिए ऑटो से कूद गया, हमलावर ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली. पुलिस ने मौके पर पिस्टल और कारतूस के खोके बरामद किए है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बात की जांच की जा रही है कि आखिरकार युवक ने किन वजहों को लेकर इस घटना को अंजाम दिया.