कौन हैं UPSC CSE Topper आदित्य श्रीवास्तव? कहां से की है पढ़ाई, IPS से बने IAS

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aditya Srivastava UPSC 2023 Topper: सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को रिजल्ट जारी किया गया है. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में टॉप किया है. UPSC द्वारा सूचना के मुताबिक CSE 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) किया है.

बता दें कि आदित्य ने अपनी शुरूआती पढ़ाई लखनऊ के सीएमएस अलीगंज से पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक किया. 15 माह तक उन्होंने बेंगलुरु में अमेरिकी एमएनसी कंपनी में नौकरी भी. उसके बाद उन्होंने 2020 में नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी सिलिव सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगे. 2022 यूपीएससी में उन्हें 236वीं रैंक मिली थी और उसका चयन आईपीएस के लिए हुआ था.

IPS से बने IAS

आदित्य श्रीवास्तव अभी पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं. जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है. आदित्य की माँ आभा श्रीवास्तव सामान्य घरेलू महिला है.

कैसे की तैयारी?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने बिना कोचिंग के ये सफलता प्राप्त की. उन्होंने टेस्ट सीरीज और मॉक इंटरव्यू से तैयारी की. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को चुना है. इसकी ब्रांच के उन्होंने बीटेक भी किया था. उन्होंने पिछले साल के पेपरों का अध्ययन किया और उसके अनुसार प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने तैयारी के लिए सिलेबस के हर टॉपिक के नोट्स बनाए. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया.

ये हैं टॉप- 10 टॉपर 

रैंक रोल नंबर नाम
1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव
2 6312512 अनिमेष प्रधान
3 1013595 डोनुरू अनन्या रेड्डी
4 1903299 पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5 6312407 रुहानी
6 0501579 सृष्टि डबास
7 3406060 अनमोल राठौड़
8 1121316 आशीष कुमार
9 6016094 नौशीन
10 2637654 ऐश्वर्यम प्रजापति

 

यहां देखें रिजल्ट

सिविल सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी हो गए हैं और इसमें सफल घोषित किए गए सभी उम्मीदवारों की सूची UPSC की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़े: UPSC CSE परीक्षा 2023 के फाइनल नतीजे जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

 

Latest News

Horoscope: मेष, मिथुन, सिंह राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This