Lok Sabha Chunav: ऐसे उम्मीदवार जो रह चुके हैं मुख्यमंत्री, इस लोकसभा चुनाव में आजमा रहे किस्मत; देखिए लिस्ट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. 19 अप्रैल से शुरु होने के साथ चुनाव 1 जून तक कुल सात चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. 18वीं लोकसभा के लिए देश के सैकड़ों प्रत्याशी मैदान में हैं और अपनी राजनीतिक किस्मत अजमा रहे हैं. राजनीतिक दलों ने कई सीटिंग सांसदों पर भरोसा जताया है तो कुछ के टिकट काटकर नए उम्मीदवार उतारे हैं.

इन सब के बीच 18वीं लोकसभा के रण में कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जो पहले किसी ना किसी राज्य के सीएम रह चुके हैं और इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं उन पूर्व मुख्यमंत्रियों की सूची जो चुनावी मैदान में हैं. आइए जानते हैं कौन नेता कहां से चुनाव लड़ रहा है…

जानिए लोकसभा चुनाव लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्रियों की सूची

  • नरेंद्र मोदी (बीजेपी): नेरेंद्र मोदी वर्ष 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
  • राजनाथ सिंह (बीजेपी): राजनाथ सिंह 2000 से 2002 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. वह यूपी के लखनऊ से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं.
  • शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी): शिवराज सिंह चौहान 2005 से 2018 तक और फिर 2020 से 2023 तक एमपी के मुख्यमंत्री रहे. मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.
  • मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी): मनोहर लाल खट्टर साल 2014 से 2024 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. इस बार वह हरियाणा के करनाल लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसदी का चुनाव लड़ रहे हैं.
  • नल्लारी किरण कुमार रेड्डी (बीजेपी): नल्लारी किरण कुमार रेड्डी वर्ष 2010 से 2014 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. आंध्र प्रदेश में राजमपेट से वह चुनाव मैदान में है.
  • सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी): सर्बानंद सोनोवाल साल 2016 से 2021 तक असम के मुख्यमंत्री थे. इस बार वह डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
  • बिप्लब कुमार देब (बीजेपी): बिप्लब कुमार देब साल 2018 से 2022 तक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री रहे. वह त्रिपुरा पश्चिम सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
  • ओ पनीरसेल्वम (भाजपा समर्थित निर्दलीय): ओ पनीरसेल्वम साल 2001 से 2002, 2014 से 2015 और फिर 2016 से 2017 तक तमिलनाडु के सीएम थे. वह तमिलनाडु की रामनाथपुरम सीट से चुनावी मैदान में हैं.
  • जीतन राम मांझी (HAM-S): जीतन राम मांझी साल 2014 से 2015 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. इस बार वह गया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. मांझी की पार्टी का बीजेपी से गठबंधन है.
  • दिग्विजय सिंह (कांग्रेस): दिग्विजय सिंह 1993 से 2003 तक एमपी के सीएम रहे. इस बार कांग्रेस ने उनको मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • भूपेश बघेल (कांग्रेस): भूपेश बघेल 2018 से 2023 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे. इस बार कांग्रेस ने उनको राज्य के राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • उमर अब्दुल्ला (JKNC): उमर अब्दुल्ला साल 2009 से 2015 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे. उमर कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं.
  • महबूबा मुफ्ती (JKPDP): महबूबा मुफ्ती साल 2016 से 2018 तक जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं हैं. अब वह अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.
  • चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस): चरणजीत सिंह चन्नी 2021 से 2022 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. इस बार कांग्रेस ने उनको राज्य की जालंधर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • गुलाम नबी आज़ाद (DPAP): गुलाम नबी आज़ाद साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे. वह अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव मैदान में है.
  • नबाम तुकी (कांग्रेस): नबाम तुकी साल 2011 से 2016 तक दो बार और फिर 2016 में थोड़े समय के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. अरुणाचल पश्चिम सीट से वह चुनाव मैदान में हैं.
  • वी वैथिलिंगम (कांग्रेस): वी वैथिलिंगम साल 1991 से 1996 तक और फिर 2008 से 2011 तक पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव में वह पुदुचेरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे. वहीं, मतगणना 4 जून को होगी. किसी भी पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें जीतना जरुरी है. अगर पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो बीजेपी ने 303 साटें हासिल की थी. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 52 सीटें जीती थी.

यह भी पढ़ें: Amit Shah: जम्मू कश्मीर में बोले अमित शाह, एक देश में 2 विधान 2 प्रधान और 2 निशान नहीं चलेंगे…

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This