Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश और राहुल ने सबसे पहले रामनवमी की बधाई दी. इसके बाद दोनों ने अपनी बात शुरू की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं प्रेस के दौरान क्या कुछ बोले राहुल अखिलेश…?
जानिए क्या बोले अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि जो पश्चिम से हवा चल रही है वो पूरी देश में फैल रही है. पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है. इस बार बीजेपी को गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन सफाया करने जा रहा है. बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गया है. जो डबल इंजन सरकार का दावा कर रहे हैं, अब वह होर्डिंग में अकेले दिखाई दे रहे हैं. लूट और झूठ बीजेपी का नारा बन गया है. आने वाले चुनाव में देश की जनता बदलाव चाहती है.
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई ना नौजवानों को रोजगार मिला। विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं। इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया। चुनावी… pic.twitter.com/Us3i5bYipI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
ये चुनाव विचारधारा का चुनाव
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीएम कितने भी सफाई दे दें, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सबको पता है, पूरा देश जानता है कि पीएम भ्रष्टाचार के चैम्पियन हैं. बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी. राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर न नहीं बोला है. उनका कहना है कि कांग्रेस जो कहेगी वो करेंगे.
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने नोटबंदी करके, गलत GST लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की व्यवस्था को कम कर दिया है। पहला काम है रोजगार को एक बार फिर से मजबूत करना, इसके लिए हमने… pic.twitter.com/9Tp7nNC0CQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: यह पूछे जाने पर कि क्या वह अमेठी और रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “ये भाजपा वाला का सवाल है, बहुत अच्छा…मुझे जो भी आदेश मिलेगा मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय CEC… pic.twitter.com/XveiytondO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगे ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है… न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है.
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। चुनाव में… pic.twitter.com/vOGHWPtisb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024