Meta Update For WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में सबसे शानदार इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. व्हाट्सएप पर हमेशा कुछ ना कुछ अपडेट आते हैं, जो कि यूजर्स के लिए काफी लाभकारी साबित होते हैं. व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा चुनौती है सभी चैट का रिप्लाई करना. दरअसल, कई बार ढेर सारे मैसेज आते और व्यस्तता के कारण हम रिप्लाई नहीं कर पाते, जिससे कई महत्वपूर्ण काम मिस हो जाते हैं.
इन बातों का ध्यान रखते हुए मेटा ने व्हाट्सएप यूजर के लिए नई अपडेट दी है. इस अपडेट को दुनिया भर के यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. कई बार आप बिजी होते हैं, तो उस वक्त आप किसी वॉट्सऐप मैसेज का रिप्लाई नहीं देते है, तो वो मैसेज मिस हो जाते हैं. अब व्हाट्सएप में ऐसा नहीं होगा.
व्हाट्सएप की ओर से एक चैट फिल्टर की सुविधा को लॉन्च किया गया है. इसके अंतर्गत यूजर्स के मैसेजेज All, Unread और Group जैसी अलग-अलग कैटेगरी में बंट जाएंगे. इससे फायदा ये होगा कि आप कोई भी मैसेज मिस नहीं कर पाएंगे. इस बात की जानकारी खुद मेटा की ओर से दी गई है. आइए आपको बताते हैं आप कैसे इसका प्रयोग कर पाएंगे…
जानिए कैसे कर पाएंगे इसको यूज
- आपको बता दें कि इस सुविधा के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा. एंड्रॉएड यूजर गूगल प्लेस्टोर और iOS यूजर एप स्टोर में जाकर WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं.
- फिर आपको व्हाट्सएप के चैट ऑप्शन पर जाना होगा. इसके लिए आपको तीन ऑप्शन All, Unread, Group मिलेंगे
- जो मैसेज आप रीड नहीं किए होंगे वो अनरीड कैटेगरी में चला जाएगा.
- इसके अलावा ग्रुप मैसेज को अलग से देखा जा सकेगा.
- इस तरह यूजर्स के एक भी मैसेज मिस नहीं होगें. साथ ही आपके मैसेज पहले से व्यवस्थित हो जाएंगे.
आपको जानना चाहिए कि यूजर्स की सहूलियत का ध्यान रखते हुए मेटा नए नए फीचर्स लाता है. इसी कड़ी में व्हाट्सएप यूजर्स का ध्यान रखते हुए मेटा ने शानदार अपडेट दिया था. पिछले काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी. जिसे फाइनली व्हाट्सएप की ओर से रोलआउट कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क का बड़ा झटका, X पर पोस्ट करना नहीं होगा आसान, अब देने होंगे पैसे