UP News: अप्रैल में ही मौसम की तेवर काफी तल्ख हो गया है. आसमान से आग बरस रही है. मौसम की तपिश के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है. आग की इन घटनाओं में जान और माल की नुकसान हो रहा है. इसी क्रम में यूपी के देवरिया में गुरुवार को गेहूं की फसल में लग को बुझाने में एक किसान के जीवन का दिया बुझ गया. जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र बलियवा में गुरुवार की दोपहर गेहूं की फसल में आग लग गई. परिश्रम की फसल को जलता देख गौरा के किसान गौरी शुक्ला घबराहट के बीच आग बुझाने में जुट गए. इसी दौरान वह खेत में गिर और आग की जद में आ गए.
जलने से किसान दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया. खेत में लगी आग ने चार लोगों की अशियाने को भी अपनी जद में ले लिया. जिससे गृहस्थी का हजारों का सामान जलकर खाक हो गया.