Lok Sabha Election: प्रथम चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी, दांव पर दिग्गजों की साख

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

1st Phase Lok Sabha Elections: आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी है. पहले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और कांग्रेस के गौरव गोगोई शामिल हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जीत के लिए 101 प्रतिशत दावा किया.

अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने डाला वोट

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. खांडू ने कहा, “आज लोकतंत्र का महापर्व है और लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि इस साल मतदाताओं की संख्या 2019 में मतदाताओं की संख्या से अधिक हो जाएगी. भाजपा राज्य में इतिहास रचने जा रही है. हम दोनों लोकसभा सीटें भी जीतेंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 41 सीटें मिली थीं और हमें उम्मीद है कि इस बार बीजेपी को 60 में से 60 सीटें मिलेंगी.”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जीत के लिए 101 प्रतिशत आश्वस्त

वहीं, केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा, “हमें मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है. चाहे मतदान किसी को भी करें, लेकिन मतदान जरुर करें. मैं 101% आश्वस्त हूं कि मैं अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा.”

मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने कहा

तुरा वेस्ट गारो हिल्स में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं यहां 6:30 पर आया तो मैंने देखा सुबह से मतदान केंद्र पर भीड़ लगी है. ये देख कर मुझे अ

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav Live Updates: वोटिंग बूथों पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डाला वोट…

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This