Lok Sabha Election: 18वीं लोकसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त हो गई. देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग आज हुई. मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सबसे ज्यादा त्रिपुरा में मतदान हुआ. 21 राज्यों की 102 सीटों पर 60.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. त्रिपुरा में 79.90 फीसदी लोगों ने वोट डाले. सबसे कम मतदान बिहार में हुआ, जहां पर 47.49 फीसदी वोट पड़े. जानिए कहा कितने फीसदी मतदान…
त्रिपुरा-79.90, पश्चिम बंगाल-77.57, असम-71.38, पुडुचेरी-73.25, मेघालय- 70.26, सिक्किम-68.06, मणिपुर- 68.62, जम्मू कश्मीर- 65.08, छत्तीसगढ़- 63.41, अरुणाचल प्रदेश- 65.45, मध्य प्रदेश- 63.33, तमिलनाडु- 62.19, लक्षद्वीप- 59.02, उत्तराखंड- 57.54, अंडमान निकोबार- 56.87, नागालैंड- 55.77, महाराष्ट्र- 55.29, उत्तर प्रदेश- 57.61, मिजोरम-54.18, राजस्थान- 50.59, बिहार 47.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
उल्लेखनीय है कि पहले चरण के लिए तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी के साथ राजस्थान (12), उत्तर प्रदेश (8), मध्य प्रदेश (6), असम और महाराष्ट्र (5), बिहार (4), पश्चिम बंगाल (3), मणिपुर में (2) और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हुआ.