UP Board Result 2024 Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी. जिन छात्रों ने भी बोर्ड की परीक्षाएं दी थी, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार हाईस्कूल में 89.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं. आपको बता दें कि इस साल परीक्षा में 55 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. करीब 29 लाख छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. इस साल रिकॉर्ड समय में बोर्ड के परिणाम घोषित किए गए हैं. यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद रिकॉर्ड 19 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया है.
प्रयागराज में आज दोपहर 02 बजे परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई. इस दौरान बोर्ड के डायरेक्टर डॉक्टर महेंद्र देव, सचिव दिब्य कांत शुक्ल, अपर सचिव प्रशासन विभा मिश्रा और अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहे.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 55 लाख से अधिक लड़के-लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया था. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चली थी.
कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट?
- UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2024/12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब स्टूडेंट्स रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.